पीरियड ज्यादा दिन तक आयें तो क्या करें Gharelu Upay

पीरियड ज्यादा दिन तक आयें तो क्या करें Gharelu Upay

महिलाओं में पीरियड आना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है इसमें गुप्तांग से ब्लड आना शुरू  हो जाता है जो की एक अपने निर्धारित समय तक रहता है इस समय में उसको रोकने की जरूरत नहीं होती है लेकिन जब पीरियड ज्यादा दिन तक आए तो क्या करें Gharelu Upay इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा

इस पोस्ट के माध्यम से आपको यह जानकारी मिलेगी कि पीरियड के दिनों में आपको क्या सावधानी बरतनी चाहिए तथा इसका घरेलू उपाय क्या है

पीरियड ज्यादा दिन तक आयें तो क्या करें Gharelu Upay

masik ane ke gharelu upay

ज्यादा दिन तक पीरियड आने के क्या कारण हैं

पीरियड आने का एक तय समय होता है लेकिन तय समय के बाद भी पीरियड नहीं रख रहा है तो यह कुछ खास प्रकार की दवाइयां का सेवन करने से भी हो सकता है पीरियड ज्यादा दिन तक आयें तो क्या करें Gharelu Upay

  • बी हिसाब दवाइयां के सेवन के कारण
  • हाइपर थाइरॉएडिज्म के कारण
  • यदि यूट्रस या गर्भाशय में कैंसर है तब भी यह हो सकता है
  • हार्मोनल बदलाव के कारण

हैवी ब्लीडिंग के लक्षण

इसमें महिलाओं को मासिक ज्यादा दिन यदि एक हफ्ते से ज्यादा तक आते हैं तो इसका मूल लक्षण यही है पीरियड ज्यादा दिन तक आयें तो क्या करें Gharelu Upay

मासिक आते समय ब्लड का श्रवण बढ़ता जाता है जिससे महिलाओं में रक्त की कमी के कारण कमजोरी का अभाव आ जाता है

हैवी ब्लीडिंग रोकने के उपाय

महिलाओं में मासिक आना तो आम बात है इसको रोकने के लिए हमें किसी भी दवाई का प्रयोग नहीं करना चाहिए परंतु जब यह समस्या आ जाए कि ब्लीडिंग रुकने का नाम ही नहीं ले रही है तो यह बात ध्यान देने योग्य है और इसका इलाज भी करना चाहिए जिसको कुछ घरेलू उपाय के माध्यम से ही सॉल्व करने की कोशिश करेंगे पीरियड ज्यादा दिन तक आयें तो क्या करें Gharelu Upay

हल्दी वाला दूध

हल्दी दूध के सेवन से आपके शरीर में सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी पूरी होती है जिससे हमारा शरीर छोटी-छोटी समस्याओं से लड़ने में सक्षम हो जाता है जिससे बीमारियों का सामना करना नहीं पड़ता है पीरियड ज्यादा दिन तक आयें तो क्या करें Gharelu Upay

खट्टी चीजों का सेवन

खट्टे खाद्य पदार्थ खाने से हमारे शरीर में विटामिन सी की मात्रा को बढ़ाता है जिससे ब्लीडिंग के चांस कम हो जाते हैं

सौंफ का प्रयोग

बाजार से मिलने वाली सौंफ को पीसकर एक कप पानी के साथ उबालकर पिए इससे भी यह समस्या हल हो सकती है

सरसों तथा दूध का प्रयोग

काली सरसों राय को पीसकर गुनगुने दूध के साथ सरसों के पाउडर को फाकने से आराम मिलेगा

नोट :- यदि फिर भी आराम ना मिले तो आपको तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए

दस्त के घरेलु उपचार

हैवी ब्लीडिंग को कैसे रोके

यदि मासिक आते समय आपको ज्यादा ब्लीडिंग हो रही है तो ज्यादा गम वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करने से बच्चे तथा विटामिन सी युक्त खट्टी चीज चीजों का सेवन ज्यादा से ज्यादा करें

हल्दी और दूध का सेवन करने से भी हेवी फ्लो काम होता है

पीरियड के दौरान बड़े रक्त थकका क्या मतलब है

यह ज्यादा समय तक होने वाली हैवी ब्लीडिंग का अर्थ दर्शाता है

पीरियड में मांस के टुकड़े क्यों आते हैं

पीरियड के दौरान आने वाला टुकड़ा मांस का टुकड़ा ना होकर यह जमा हुआ खून का थक्का है

ज्यादा ब्लीडिंग होने पर कौन सी बीमारी होती है

यदि इसे मेडिकल भाषा में कहे तो मेनोरजिया होता है

नॉर्मल पीरियड कितने दिन तक रहता है

मासिक मुख्ता गर्भाशय तथा रक्त की परत से बना होता है जो की पीरियड के दौरान मुख्ता दो से 7 दिन में निकाल कर खत्म हो जाता है

इन्हें भी पढ़ें

जल्दी डिस्चार्ज के क्या कारण है 

Baalon Ko Jhadne Se Rokne Ke 5 Gharelu 

Leave a Comment