Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay फेस पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय

फेस पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय

बदलती दुनिया के इस दौर में प्राकृतिक चीजों का दहन होता जा रहा है जिससे डायरेक्टर या इनडायरेक्ट रूप से हमारे शरीर पर ही प्रभाव पड़ता है उसी में हमारा चेहरा भी शामिल है जो कि शरीर की खूबसूरती के लिए हमारा चेहरा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है

ज्यादा दिन तक पीरियड आये तो क्या करें Gharelu Upay

Face glow karne ka rambaan ilaj

आजकल कौन खूबसूरत नहीं दिखाना चाहता है इसी कारण मार्केट में चल रहे डुप्लीकेट प्रोडक्ट तथा केमिकल युक्त होते हैं जो हमारे शरीर को बहुत भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाते हैं जिससे हमें बहुत सारी बीमारियों का सामना करना पड़ता है चाहे वह स्क्रीन से रिलेटेड हो या फिर कोई साइड इफेक्ट इसमें हमें स्किन कैंसर तक होने का खतरा रहता है इसी को देखते हुए आज हम इस पोस्ट के माध्यम से फेस पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय बताएंगे जिससे आपके बजट में भी इजाफा होगा तथा फिजिकल स्वस्थ भी रह पाएंगे

चेहरे पर तुरंत शीशे सी चमक लाने के लिए अपने पांच घरेलू उपाय

फेस पर ग्लो लाने के लिए आप इन घरेलू नुकसान को अपना कर पैसा तथा स्वस्थ दोनों ही मेंटेन रख सकते हैं Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay फेस पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय

एलोवेरा

आयुर्वेद की माने तो एलोवेरा स्किन शाइन के लिए सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो आपको बहुत ही आसानी से मिल भी जाएगा Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay फेस पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय

उपयोग

नेचुरल एलोवेरा को मुंह धुलने से पहले करीब आधे घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें फिर धूल ऐसा एक महीने तक लगातार करने से आपके चेहरे पर निखार आएगा तथा कील मुंहासे खत्म हो जाएंगे

शहद और नींबू

शहद और नींबू में एंटीबैक्टीरिया गुण होते हैं जो कि आपके चेहरे पर निकले दाने तथा अन्य प्रकार के चर्म रोगों को छुट्टियों में साफ करता है तथा फेस पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय में सबसे कारगर साबित होता है Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay फेस पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय

हल्दी

चेहरे को शीशे जैसा चमकाने के लिए हल्दी सबसे ज्यादा असर कारक मानी जाती है क्योंकि शादियों के सीजन में व तथा वधु को पहले से ही हल्दी का लेप लगाकर उसको तैयार करते हैं यह सबसे असरदार तथा कारगर इलाज है

पपीता

पपीते की बात करें तो यह आयुर्वेदिक दावों में लगभग शामिल रहता है क्योंकि इसके एंजाइम शरीर के हर तरफ से फायदा पहुंचाते हैं

खीरा

गर्मियों के सीजन में ज्यादातर करके हमारे चेहरे पर खराब होते हैं और खीर गर्मियों के मौसम में अधिक मात्रा में उपलब्ध रहता है इसलिए खरे का इस्तेमाल करना ज्यादा आसान हो जाता है

अधिक पूछे जाने वाले प्रश्न
Face Par Glow Kaise Laye Gharelu Upay फेस पर ग्लो कैसे लाएं घरेलू उपाय

तुरंत ब्लू लाने के लिए चेहरे पर क्या करें

चेहरे पर जल्द ही ग्लो लाने के लिए आप इन घरेलू उपाय को अपने
हल्दी चंदन का लेप
हल्दी और मलाई का सेवन

नींबू और तुलसी का

मसूर की दाल का लेप

शहर का सेवन शहर का

प्राकृतिक चेहरा चमक क्या है

नेचुरल ब्यूटी या प्राकृतिक सुंदरता आप लेकर ही पैदा होते हैं लेकिन ज्यादा लुभाने देखने के लिए आजकल के युवावस्था वाले लोग केमिकल युक्त सौंदर्य प्रसाधन का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमारे शरीर की बहुत ही भारी मात्रा में नुकसान करता है

चेहरे पर क्या नहीं लगना चाहिए

चेहरे पर यह चीज ना लगे

चेहरे को ढूंढते समय गर्म पानी का इस्तेमाल न करें

पार्टी में लगाए जाने वाला लोशन चेहरे पर इस्तेमाल न करें

और भी जाने

पीरियड में पेट दर्द का घरेलू उपाय

 दांत दर्द के पांच घरेलू उपाय

Leave a Comment