बुखार के घरेलु उपाय Home Remedies for Fiver

बुखार के घरेलु उपाय Home Remedies for Fiver

यदि बुखार की बात की जाये तो यह कई प्रकार से हो सकता है जैसे डेंगू मलेरिया वायरल नोर्मल आदि प्रकार के हो सकते हैं इन सारे फीवर का कारण आस पास की गन्दगी से है बुखार के घरेलु उपाय home Remedies for fever बहुत सारे हैं जिन्हें आप आसानी से कर सकते हैं

What is fiver बुखार क्या है

बुखार के घरेलु उपाय Home Remedies for Fiver

बुखार के घरेलु उपाय

शारीर का सामान्य तापमान 37 डिग्री सेल्सियस (98 फारेनहाइट) के आस पास रहता है लेकिन जब यही सामान्य तापमान बढ़कर 99 से 100 या उससे अधिक हो जाता है तो शारीर में दर्द का अभाव और मूत्र विसर्जित करते समय पेशाब में जलन, यूरिन तेज शारीरिक तापमान के कारण पीला हो जाता है मांसपेसियों में दर्द तथा शारीर में पानी के कामी एवं भूख नहीं लगती तथा शारीर में कपकपाहट आदि प्रकार के लक्षण देखनो को मिलते है bukhar se bachne ke gharelu upay

बुखार क्या लक्षण होते हैं बुखार के घरेलु उपाय Home Remedies for Fiver

बुखार से ग्रसित मानव इन लक्षणों का अनुभव करेगा –

  1. मरीज के शारीर में में कपकपाहट होगी –
  2. सिर में बहुत तेजी से दर्द –
  3. पूरे शारीर में दर्द –
  4. चलने पर तुरंत थकावट होगी –
  5. ग्रसित ब्यक्ति को चिडचिडापन होगा –
  6. अत्यधिक कमजोरी का अनुभव आदि –

बुखार के क्या कारण है -बुखार के घरेलु उपाय Home Remedies for Fiver

फीवर या बुखार के कुछ प्रमुख कारण इस प्रकार हैं –

  1. बुखार आपके रहन सहन पर डिपेंड करता है
  2. कभी- कभी मौसम के बदलने पर भी बुखार का असर देखने को मिलता
  3. खानपान में हमेशा मौशमी खाद्यपदार्थ का सेवन करना चाहिए
  4. बिशाणु जनित बुखार से हमेसा सावधान रहना चाहिए –
  5. वायरल फीवर में सतर्कता रखनी चाहिए –

बुखार का घरेलु उपाय में ठण्डे पानी में भीगा हुआ कपडा

  • एक साफ़ कपडा या रुमाल ले उसको हैण्ड पम्प के ठण्डे पानी से भिगोकर हल्का सा निचोड़ ले और माथे पर रखकर धीरे-धीरे स्पंज करें
  • बावजूद इसके आप इस भीगे हुए कपडे को गर्दन, हाथ, पैर तथा पीठ पर थोड़ी देर के लिए रखकर ज्वर या बुखार पर नियंत्रण पा सकते है
  • यदि शारीर में पीड़ा असहनीय हो तो आप नल के पानी को हल्का सा गुनगुना करके उससे स्नान कर सकते है  इससे दर्द में बहुत ही जल्द आराम मिलेगा –

नोट:- ठण्डे पानी का उपयोग बार बार न करें

तुलसी तथा जराकुश के पत्ते का बुखार के घरेलु उपाय में सेवन करें

साधारण एवं सरल जीवन जीने के लिए हमें घरेलु उपयों का प्रयोग करना चाहिए इसी प्रकार तेज बुखार में काम आने वाली जड़ी बूटियों में से तुलसी की पट्टी तथा जराकुश बहुत ही प्रभावशाली शाबित होते हैं यह मार्किट में बिकलने वाली अंग्रजी दवाओं जो की एंटी बायोटिक का काम करती है ठीक उसी प्रकार यह भी काम करती है

  • एक कप पानी में 15 से 20 तुलसी की पत्ती एवं ३ से 4 जराकुश की पत्ती को पानी में उबालकर 2 से तीन दिन तक नियमानुसार पिए –
  • एक कप उबलते हुए पानी में तीन से चार कालीमिर्च तथा 50 ग्राम गुड और आठ से दस तुलसी के पत्ती तीन से चार जराकुस की पत्ती डालकर तबतक के उबलने दें जबतक के पानी काला पडके आधा न हो जाए फिर उसको छानकर आराम से पिए –

बुखार में लहसुन का उपयोग कैसे करें –

लहसुन की तासीर गर्म होने के कारण यह बुखार में बहुत जल्दी असर दिखता है

दो चम्मच सरसों के तेल में चार से पांच लहसुन तथा एक टिक्की कपूर (छोटी वाली) तेल में अच्छे से पका ले फिर उसको ठंडा करके दोनों कानों में डालने से बुखार में काफी आराम मिलेगा –

बुखार के इलाज के समय क्या न करें –

यदि आप परहेज करने में सक्षम है तो आप घर पर ही रहकर देसी नुश्खों का उपयोग कर पाएंगे

  • शराब, मदिरा का सेवन बिलकुल न करें
  • धुम्रपान जैसे बीडी, तम्बाकू, सिगरेट आदि जैसे नशीले पदार्थों का सेवन न करें
  • पानी की कमी न होने दें
  • पर्याप्त मात्रा में नींद लें
  • मसाले दार भोजन का उपयोग न करें

इन्हें भी पढ़े

दस्त-के-घरेलु-उपचार

बालों झड़ने से कैसे रोंके

BP बढ़ने पर घबराए नहीं

तेज बुखार को कैसे कम करें

तेज बुखार को कम करने के लिए आप काढ़ा बनाकर पियें इससे आपका बुखार 15 – 20 मिनट में कम हो जायेगा इसके लिए आपको तुलसी, जराकुश, शहद, कालीमिर्च, गुड को मिलाकर पानी के साथ उबालकर पियें
नल के पानी को कपडे में भिगोकर ]सिर, गर्दन, हाथ, पैर पर स्पंज करें

क्या बुखार में नहा सकते हैं

बुखार में नहाने के लिए आप पानी को गुनगुना करके नहायें

वायरल फीवर कितने दिन रहता है

वायरल बुखार अधिक से अधिक दस दिन तक रहता है

हल्दी वाला दूध बुखार में अच्छा होता है

यदि आप बुखार के घरेलु उपाय कर रहें है तो हल्दी और दूध को अलग नहीं रख सकते हैं

बुखार किसकी कमी से होता है

बुखार में आप किसी भी चीज में कमी के कारण नहीं बल्कि खानपान तथा गन्दगी एवं मौसम परिवर्तन के कारण होता है

Leave a Comment