Dant Dard Ke 5 Gharelu Upay दांत दर्द के पांच घरेलू उपाय

Dant Dard Ke 5 Gharelu Upay दांत दर्द के पांच घरेलू उपाय जो रामबाण का काम करेंगे

दांत दर्द तो एक आम समस्या है जिससे लगभग लोग पीड़ित रहते हैं दांत दर्द को संभालना सबके बस की बात नहीं होती इसलिए यह एक गंभीर प्रॉब्लम है जिसका सामना बचपन से लेकर बुढ़ापे तक सबको फेस करना पड़ता है दांत दर्द के कारण आपका खाना पीना बोलना आज सब बंद हो सा जाता है और बहुत बाहर ज्यादा दर्द के कारण मुंह पर सूजन भी आ जाती है Dant Dard Ke 5 Gharelu Upay दांत दर्द के पांच घरेलू उपाय

दांत दर्द का मूल संबंध आजकल के खान-पांच से है जिससे मसूड़े में कमजोरी होने के कारण दांत दर्द पायलिया मुंह से बदबू आना इन समस्याओं का सामना करना पड़ता है

Dant Dard Ke 5 Gharelu Upay दांत दर्द के पांच घरेलू उपाय
दांत दर्द के घरेलु उपाय dant dard ke gharelu upay

दांत दर्द के क्या कारण है

दांत में दर्द होने के बहुत से मूलभूत कारण है जो दांत दर्द के पांच gharelu upay आपको तुरंत राहत देलायेंगे

  • दांतों की बहर वाली परत खत्म होना
  • मसूड़े का कमजोर होने के कारण
  • बहुत ज्यादा ठंडा या गरम खाने से
  • मसूड़े में घाव या फोड़ा होने के कारण
  • ज्यादा दांतों को पीसने से
  • दांतों में कीड़ा लगने के कारण
  • बेढंग  तरीके से ब्रस करने के कारण
  • अकल दाढ़ निकलते समय
  • दुसित  दंत मंजन के कारण

दांत दर्द के क्या लक्षण है

मुंह में झगड़ा या दांत का दर्द होना सामान्य समझते हैं कभी-कभी हम बहुत ज्यादा गर्म या फिर ठंडी चीजों का सेवन तथा गुटका तंबाकू जैसी चीज खाने के कारण दांतों में संक्रमण हो जाता है या फिर मसूड़े में सदन पायलिया जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं और दांत दर्द का कारण बनती है जो दांत दर्द के पांच gharelu upay आपको तुरंत राहत देलायेंगे

  • कठोर खाद्य पदार्थों के चबाने के दौरान
  • मसूड़े में खून अथवा मवाद आना
  • पायरिया  लग जाना
  • मुंह से बदबू आना

दांत दर्द के पांच घरेलू उपाय

आयुर्वेद को अपना कर हम हर समस्या का समाधान घर पर ही कर सकते हैं इसी क्रम में दांत दर्द भी है जो कि इसका इलाज तो घर पर बहुत ही आसानी एवं कई प्रकार से किया जा सकता है

नमक के साथ गुनगुने पानी से

गुनगुने पानी में नमक डालकर कुल्ला करने से दांत में लगे सूक्ष्म की टांग मर जाते हैं जिससे दांत दर्द में आपको बहुत ही शीघ्र आराम मिलेगा

कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थ

कैल्शियम की कमी के कारण हमारे दांत कमजोर होकर दर्द करना चालू कर देते हैं इसलिए खाद्य पदार्थों में कैल्शियम अधिक मात्रा में लेना चाहिए

हाइड्रोजन पराक्साइड का प्रयोग

नमक के स्थान पर हाइड्रोजन पराक्साइड मिलकर उस कला कीजिए पानी या हाइड्रोजन पराक्साइड की मात्रा बराबर होनी चाहिए

लौंग तेल का इस्तेमाल

प्राकृतिक उपचार में लौंग तेल दांत के दर्द में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हुई के तेल में भिगोकर दर्द वाले स्थान पर रखें या फिर लौंग तेल को मसूड़े पर मालिश करें

पिपरमिंट या मेंथा

घरेलू उपाय में मेंथा का तेल या पट्टी को लगाने से दांत का दर्द 10 मिनट में गायब हो जाएगा

इन्हें भी पढ़ें

Home remedies loose motion

प्रेगनेंसी रोकने के पांच घरेलू उपाय

खांसी का घरेलू उपाय

पीरियड ज्यादा दिन तक आयें तो क्या करें

जल्दी डिस्चार्ज के क्या कारण है 

दांत दर्द को तुरंत कैसे ठीक करें

पानी को हल्का गुनगुन करके उसमें नमक डालकर 2 से 3 बार जल्दी-जल्दी कुल्ला करने से दर्द में आराम मिलेगा

पिपरमेंट या मेंथा मिल को दर्द वाली जगह है पैर रखने से इंस्टेंट आराम मिलेगा

रात में दांत क्यों दुखते हैं

साथ में दांत दर्द का मूल कारण रक्त दाब है क्योंकि जब हम सोते समय तकिया का इस्तेमाल करते हैं तो रक्त हमेशा ऊपर की तरफ दाब डालता है

सड़े हुए दांत का इलाज कैसे करें

सड़े हुए दांत का इलाज तो उसे सड़े हुए पार्ट को निकाल कर ही किया जा सकता है जिसे डेंटिस्ट ड्रिल मशीन से बाहर कर देते हैं

Leave a Comment